ACN18.COM कोरबा /केंद्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के साथ भाजपा कार्यकर्ता देशभर में उपलब्धियों के बारे में लोगों को अवगत कराने का काम करेंगे। कोरबा में इस कड़ी में बिलासपुर क्षेत्र के सांसद लखन साब ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने महंगाई नियंत्रण के बारे में जवाब दिया और यह भी कहा कि डीजल पेट्रोल को लेकर राज्य सरकार छाती पीट रही थी इसलिए उसे अब वेट कम करना चाहिए।भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में अब तक किए गए कार्यों को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिलासपुर क्षेत्र के सांसद लखन साव ने बताया कि हर क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। इसलिए सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान को हम जा रहे हैं।
सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा इन वर्षों में गरीबों को छत के अलावा पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क और देश की सीमाओं की सुरक्षा करने पर विशेष काम किया गया है. बताया गया कि 1 से 14 जून तक विशेष अभियान के अंतर्गत देशभर में पार्टी के कार्यकर्ता सभी स्थानों पर जाएंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जन जन को अवगत कराएंगे।
भाजपा नेता ने बताया कि महंगाई पर नियंत्रण करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं डीजल पेट्रोल मैं कमी इसी का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को डीजल पेट्रोल पर वैट की दर कम करने के लिए अब काम करना चाहिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन प्रदेश खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे के अलावा अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।