acn18.com/ सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम ने सोमवार को कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत मलगांव पहुंचकर राजेश जायसवाल के घर पर छापा की कार्रवाई की। ग्रामीण क्षेत्र में केंद्रीय जांच एजेंसी की उपस्थिति को लेकर लोग चौके की आखिर यहां पर क्या हो गया। याद रहे इस इलाके की जमीन को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोल माइंस के विस्तार के लिए अर्जित किया जा रहा है। ऐसे मामलों में प्रभावित लोगों को सरकार की ओर से निर्धारित दर पर मुआवजा देने के प्रावधान है। जानकारी मिली कि केंद्रीय जांच एजेंसी के पास इस तरह की शिकायत पहुंची थी कि गलत आधार पर कुछ लोगों ने मुआवजा ले लिया है। सीबीआई की टीम इसी की जांच करने के लिए यहां पहुंची थी। जिस भूस्थापित राजेश जायसवाल के यहां यह कार्रवाई हुई उन्होंने मीडिया से बातचीत करते बताया कि वे यहां के मूल निवासी हैं वहां का परिवार कई वर्षों से यहां पर रह रहा है किसी व्यक्ति ने इस बारे में गलत शिकायत की है ।हमारी ओर से विभिन्न दस्तावेज की प्रतिलिपि सीबीआई के अधिकारियों को दी गई है। हमारे यहां से इसके अलावा और कोई सामान सीबीआई को नहीं मिला है
बोगस दस्तावेज से मुआवजा लेने की शिकायत पर पहुंची सीबीआई की टीम, छाया प्रति लेकर लौटे अधिकारी देखिए वीडियो
More Articles Like This
- Advertisement -