acn18.com जांजगीर /तेज रफ्तार कैप्सुल वाहन की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। मामला जांजगीर जिले का है जहां पामगढ़ थानांतर्गत चंडीपारा दुपट्टा मोड़ के पास हादसा हुआ। मवेशी की मौत से आक्रोशित उसके मालिक ने वाहन चालक से मुआवजे की मांग की है।
जांजगीर जिले में पामगढ़ थानांतर्गत चंडीपारा स्थित दुपट्टा मोड़ के पास जबरदस्त हादसा हुआ। तेज रफ्तार कैप्सुल वाहन की चपेट में आने से एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई। वाहन अकलतरा से शिवरीनाराण की तरफ जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है,कि मवेशी सड़क पार कर रही थी तभी यह दुर्घटना घट गई। मवेशी की मौत से आहत उसके मालिक ने वाहन के मालिक से मुआवजे की मांग की है ताकी उसके नुकसान की भरपाई हो सके।
आज का दिन है बच्चों का : 14 नवंबर को क्यों मनाते हैं बाल दिवस? चाचा नेहरू की रोचक बातें यहां पढ़ें