acn18.comजांजगीर चांपा/ जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत खिसोरा मुड़पार के गौठान में अव्यवस्था का आलम देखने को मिल रहा है। यहां हर रोज गौवंश की मौत हो रही हैं, जिसके जिम्मेदार ग्राम प्रमुख और सचिव है,जो मूक दर्शक बने बैठे हैं। ग्राम पंचायत खिसोरा मुड़पार के गौठान में गायों की देखरेख के लिए लाखों रुपए पैसों का तो आहरण कर लिया गया है मगर गायों के लिए समुचित चारे पानी की सही व्यवस्था न हो होने के कारण आज इस चिल्लाती कड़ी धूप में भूखे प्यासे मरते नजर आ रहे हैं।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -