Acn18.com/पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है,जिसने अपने एक अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चोरी के पूरे माल को बरामद कर लिया है। वारदात का मुख्य आरोपी कलेश्वी उर्फ बल्ला फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने प्रयास शुरु कर दिया है।
घंटाघर ओपन थियेटर के मैदान में संचालित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी की वारदात को खपराभट्टा बस्ती में निवासी कलेश्वर उर्फ बल्ला ने अपने नाबालिग साथी के साथ अंजाम दिया था। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की और नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने बल्ला के साथ मिलकर म्यूजियम में चोरी करने की बात कुबूल ली। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर प्राचीन बंदूके,तलवार,सिक्के,तीर सहित अन्य सामानों की बरामदगी कर ली है।
वारदात का मुख्य आरोपी कलेश्वर उर्फ बल्ला अभी फरार चल रही है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उसके संभावित ठिकानों में छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस को यकीन है,कि फरार आरोपी जल्द उनकी पकड़ में आ जाएगा।