acn18.com कोरबा / कोरबा की मानिकपुर पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,जिसने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी भाभी को इस कदर प्रताड़ित किया,कि उसे मजबूर होकर फांसी लगाकर खुदकुशी करनी पड़ी। पति को तो पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी,जबकि देवर फरार चल रहा था,जिसे पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम पवन जांगड़े है,जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है।
कोरबा में मानिकपुर चौकी अंतर्गत चीफ हाउस कॉलोनी निवासी एक नवविवाहीता ने पिछले दिनों फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली थी। जांच के दौरान बात सामने आई थी,कि ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है। मामले में पुलिस ने मृतका के पति को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था,जबकि उसका देवर पवन जांगड़े फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को आरोपी के रायपुर में छुपे होने की जानकारी मिली,जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर रवाना हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 बी के तहत अपराध कायम किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल दाखिल कर दिया है।