acn18.com / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार ने पुलिस चीफ एस चट्टोपाध्याय समेत तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी दे दी है। चट्टोपाध्याय उस वक्त डीजीपी थे।
PM मोदी जनवरी 2022 में पंजाब दौरे पर गए थे। उन्हें फिरोजपुर में रैली करनी थी, लेकिन बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मौसम खराब हो गया और प्रधानमंत्री को 20 मिनट इंतजार करना पड़ा। मोदी सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गए और इसमें उन्हें 2 घंटे ज्यादा वक्त लगा। बीच रास्ते में प्रदर्शनकारियों के बीच मोदी का काफिला फ्लाई ओवर पर 15-20 मिनट तक फंसा रहा था।