Acn18.com/वन विभाग कोरबा की टीम ने उस विद्युत कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है,जिसकी लापरवाही से करंट लगने के दौरान जंगल में एक हाथी की मौत हो गई थी। कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज स्थित गितक्वांरी के जंगल में पानी में तैरते हुए हाथी का शव पाया गया था। जांच के दौरान पता चला,कि करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। इस मामले में सीएसईबी कर्मी ग्रेड 2 गौतम आमटे की लापरवाही सामने आई,जिसके बाद उसे आरोपी बनाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है,कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से विद्युत व्यवस्था खराब थे,जिसे सुधारे जाने को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया गया। शिकायत करने के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया,जिसके कारण एक हाथी की जान चली गई। फिलहाल वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
करंट की चपेट में आने से जंगल में हाथी की मौत का मामला,लापरवाह विद्युत कर्मी गिरफ्तार,वन विभाग ने काफी पहले बनाया था आरोपी
More Articles Like This
- Advertisement -