Acn18.com.प्रयागराज स्थित महाकुंभ में जाने के दौरान जिस तरह से कोरबा के दस लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है उससे पूरा कोरबा जिला मातम में डूबा हुआ है। सभी मृतक दर्री क्षेत्र के कलमीडुग्गू और प्रगतिनगर के निवासी थे। पीएम के बाद करीब 6 लोगों के शव उनके घर पहुंचे तब पूरे मुहल्ले में सन्नाटा पसर गया। सोमवार की सुबह सुबह प्रदेश के उद्योग व श्रम मंत्री लखलाल देवांगन मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिवार से मुलाकात उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री ने सभी मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री से बातचीत कर उन्होंने परिवार को और भी सहायता मुहैया कराने का वादा किया है। उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति की कामना की।इतना ही नहीं नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत,पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद और पूर्व सभापंति श्यामसुंदर सोनी भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदना जताई।
महाकुंभ जाने के दौरान हुए हादसे में दस लोगों की मौत का मामला,मृतकों के शव पहुंचे घर,मंत्री लखनलाल देवांगन पहुंचे मौके पर,मृतकों के परिजनों से की मुलाकात,एक एक लाख की सहायता देने की घोषणा की। video
More Articles Like This
- Advertisement -