पुलिस अभिरक्षा में कोरबा शहर के मोस्ट वांटेड आरोपी आरोपी सूरज हथठेल की मौत के मामले में फिर नया मोड़ आ गया है। परिजन सूरज का शव लेने से इंकार कर रहे है। उनका कहना है,कि पुलिस अभी रक्षा में सूरज की जान गई है लिहाजा उन्हें जब तक न्याय नहीं मिल जाता वे शव नहीं लेंगे। परिजनों के शव नहीं लेने से पुलिस की परेशानी पुनः बढ़ गई है।
मोस्ट वांटेड अपराधी सूरज की मौत के बाद एक बार फिर नया ट्विस्ट आ गया है। कल शाम को परिजन सूरज का शव अंतिम संस्कार के लिए लेने को राजी हो गए थे इसके लिए उन्होंने कुछ शर्त रखी थी जिसे पुलिस द्वारा मान लिया गया था लेकिन आज उन्होंने शव लेने से फिर इनकार कर दिया।इस मामले में परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को 12 बिंदु का जो ज्ञापन सौंपा है, मुआवजा देने के साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस मांग पत्र और अमल के बाद ही परिजन सूरज का अंतिम संस्कार करने की बात कर रहे हैं। इधर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल के आसपास डेरा डाले हुए