Acn18.com/निर्माणाधीन राईस मिल की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है,जहां कुछ दिन पहले लखनपुर बरभांटा में संचालित न्यु वैष्णवी राईस मिल की दीवार अचानक गिर गई थी। हादसे में दो मजदूरों की मौत पहले ही हो गई थी,जबकि कई घायल हो गए थे। इन्हीं घायलों में से एक जया उर्फ विजया लकड़ा भी थी,जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। तात्त्कालिक समय में संचालक की तरफ से मृतकों और घायलों को मुआवजा प्रदान किया गया था वहीं पुलिस ने संचालक के खिलाफ अपराध भी कायम किया था। वहींे महिला की मौत के मामले में पृथक से अपराध कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
राईस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिरने का मामला,घायल महिला की मौत,दो मजदूरों की पहले ही जा चुकी है जान
More Articles Like This
- Advertisement -