Acn18.com/प्रदेश के दुर्ग जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों का दर्दनाक अंत हो गया जबकि दो लोगों की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। नंदिनी थानांतर्गत मेडेसरा स्थित पॉवर ग्रीड के पास बीती रात यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है,कि दुर्ग से धमधा जाते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौजूद पेड़ से टकरा गई,जिसके बाद कार में आग लग गई। घटना के दौरान कार सवार अमित ताम्रकार और आदित्य कसेर गंभीर रुप से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां ईलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई वहीं उनके साथी अनीश ताम्रकार व सुधांशु ताम्रकार का उपचार भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में जारी है। कार में आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पेड़ से टकराकर कार में लगी आग,कार सवार दो की मौत,दो की हालत अस्पताल में गंभीर
More Articles Like This
- Advertisement -