acn18.com कोरबा/ केंद्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की लाभ दिलाने की मंशा से नगर निगम के वार्ड नंबर 15 ढोढ़ीपारा में विकसित भारत संकल्य यात्रा के तहत शिविर लगाया गया। शिविर में कई तरह की योजनाओं के स्टॉल लगाए गए जहां लोगों ने इसका लाभ उठाया। शिविर में ऐसे भी कई लोग नजर आए जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 15 ढोढ़ीपारा में शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने की मंशा से यह शिविर लगाया गया था जहां बड़ी संख्या में लोग शिविर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे हुए थे। शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड योजना सहित और भी कई योजनाओं के शिविर लगाए गए जहां पहुंचकर लोगों ने इसका लाभ उठाया।शिविर में काम हो जाने से जहां कुछ लोग खुश नजर आए वहीं कई लोग दुखी भी दिखे। कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों को शिकायत है,कि उन्होंने कई दफा योजना का लाभ उठाने आवेदन किया लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रतिदिन शहर के किसी न किसी क्षेत्र में शिविर लगाया जा रहा है जहां लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए,कि लोगों की समस्याओं का समाधान होगा और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।