Acn18.com कोरबा l कुसमुंडा क्षेत्र में आपराधिक तत्व एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। पिछली रात्रि चोर गिरोह ऐसीसीएल के वाटर फिल्टर प्लांट को निशाना बनाया। यहां से लाखों कॉपर केबल पार कर दिया गया। इसके कारण एसईसीएल कॉलोनी की जल आपूर्ति बाधित हो गई।
आदर्श नगर क्षेत्र में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का वाटर फिल्टर प्लांट संचालित है जहां से बड़े हिस्से के लिए पानी की आपूर्ति कराई जाती है। बताया गया की रात्रि को फिल्टर प्लांट क्षेत्र में 6 से अधिक चोर गिरोह के सदस्य आ घुसे। उन्होंने मौके पर लगे 60 मीटर कॉपर केबल को काटने के साथ पार कर दिया। फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों ने रात को ही इस बारे में एसईसीएल प्रबंधन के साथ-साथ सुरक्षा विभाग को जानकारी दी। चोरी की घटना के कारण आसपास की इलाके में पानी की आपूर्ति करना मुश्किल हो गया।
कर्मचारियों ने बताया कि इससे पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। उस समय अहिरान नदी के पास ट्रांसफार्मर को चोरों ने नुकसान पहुंचाया था।
वाटर फिल्टर प्लांट में चोरी की घटना के कारण गर्मी के मौसम में अधिकारी और कर्मचारी पानी के लिए परेशान हो गए। किसी तरह टैंकर की व्यवस्था कर कॉलोनी में पानी भिजवाने के साथ राहत दी गई। वाटर फिल्टर प्लांट में हुई घटना से उत्पन्न स्थिति को दूर करने के लिए इलेक्ट्रिक एंड मेंटिनेस विभाग के द्वारा जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।