acn18.com प्रयागराज/ उमेश पाल हत्याकांड के बाद से प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन जारी है। इस समय PDA (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) की टीम असरौली इलाके में मौजूद है। वह 3 जेसीबी और पोकलैंड मशीन लेकर यहां पहुंची है। यहां पर अतीक अहमद के फाइनेंसर माशूक प्रधान उर्फ माशूकउद्दीन के घर को बुलडोजर से गिराना शुरू कर दिया है।
जिस मकान को गिराया जा रहा है। उसका एरिया ढाई सौ वर्ग गज है। इस मकान की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। माशूक सीधे तौर पर उमेश पाल हत्याकांड से नहीं जुड़ा है। लेकिन, उसके खिलाफ 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं।
बिना नक्शा पास कराए बनाया था मकान
इस जमीन पर मकान बनाने के लिए नक्शा के लिए आवेदन किया गया था। लेकिन उसके रिजेक्ट होने के बाद भी मकान का निर्माण करवा लिया गया। जिस जगह पर यह मकान बना हुआ है। वहां एयरफोर्स का ट्रांसमीटर एरिया शुरू हो जाता है। इसी वजह से मकान बनने पर एयरफोर्स ने भी आपत्ति की थी। लेकिन माशूक उद्दीन ने दबंगई के दम पर वहां पर निर्माण कार्य कराया था।
बुलडोजर चलाने पर भड़के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
बुलडोजर की कार्रवाई पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने नाराजगी जताई है। मुरादाबाद के संभल में सांसद ने कहा, ”यह जुल्म है, एक्शन नहीं। मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है और एक दिन तुम भी इसी जद में आ जाओगे, जब इस ओहदे पर नहीं रहोगे।”
सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में जब कानून लागू है, तो फिर सरकार कानून के हिसाब से काम क्यों नहीं कर रही। बर्क ने कहा कि योगी सरकार ने कहा था कि माफिया को मिटा दूंगा। लेकिन, पहले आप माफिया को मिटाने की बजाय सरकार का निजाम ठीक कीजिए। सांसद बर्क ने कहा, ”यहां डेमोक्रेसी है, जम्हूरियत है, प्रजातंत्र है फिर बुलडोजर से क्या मतलब है? क्या बुलडोजर से सारी दुनिया को आप मिटा दोगे।”
अतीक के करीबी सफदर के मकान पर पहले गिरा दिया गया था
इससे पहले गुरुवार को अतीक के करीबी सफदर के मकान पर बुलडोजर चला था। PDA ने कहा था कि मकान का नक्शा पास नहीं था। सफदर को कई बार नोटिस भेजा गया। जवाब नहीं मिलने के बाद कार्रवाई की जा रही है। वहीं सफदर ने कहा- मुस्लिम होने के नाते प्रशासन ने कार्रवाई की। मेरे मकान का नक्शा पास है। गैर-कानूनी तरीके से मकान गिराया गया।
गुड्डू के घर की बोल कर माशूक के घर पहुंची टीम
पहले खबर आई थी कि PDA बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर बुलडोजर चलाएगा। गुड्डू मुस्लिम वही व्यक्ति है, जो पिछले सप्ताह उमेश पाल की हत्या में शामिल था। CCTV फुटेज में गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल के ऊपर बेखौफ होकर बम फेंकता दिख रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा कि गुड्डू अपने हाथ में लिए झोले में से एक-एक कर बम निकाल रहा था और फेंके जा रहा था।
3 बुलडोजर ने 5 घंटे में जमींदोज किया 3 करोड़ का मकान
बुधवार को अतीक के करीबी जफर अहमद के दो मंजिला मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर से गिरा दिया था। 200 वर्ग गज में बने इस आलीशान मकान की कीमत 3 करोड़ रुपए थी।
अतीक अहमद का मकान 2020 में जब ढहाया गया था, तब जफर ने ही उसके परिवार को यहां पनाह दी थी। शाइस्ता परवीन अपने बेटों को लेकर इसी मकान में रहा करती थीं। उमेश पाल हत्याकांड के दिन शूटरों ने इसी मकान में पनाह ली और बाद में अलग-अलग फरार हो गए।
SECL क्षेत्र में नो एंट्री के बावजूद भारी वाहनों के गुजरने के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन