acn18.com रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होने के साथ ही प्रदेश के किसानों के लिए सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। किसानों की मांग पर मुख्यमंत्री ने प्रति एकड़ रकबे में 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है पहले यह आंकड़ा 15 क्विंटल था जिसे बढ़ाकर किसानें को बड़ी राहत दी गई है। सत्र समापन के बाद सीएम ने कहा,कि यह बजट सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है,क्योंकि इस सत्र में ऐसे-ऐसे निर्णय लिये गए हैं जो इससे पहले किसी सरकार ने नहीं लिए थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समाप्त हो चुका है। इस सत्र में प्रदेश के विकास से जुड़ी कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बजट सत्र के अंतिम दिन सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए अहम घोषणा की। किसानों के द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही मांग को पूरी करते हुए सीएम ने प्रति एकड़ रकबे में 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा,कि इससे पहले किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान लिया जाता था। अब जब किसानों की संख्या बढ़ गई है,रकबा भी बढ़ गया है और उत्पादन भी बढ़ गया है यही वजह है,कि प्रति एकड़ में पांच क्विंटल धान अधिक खारीदी करने का निर्णय लिया गया है।
बजट सत्र के समाप्त होने बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा,कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए है। कोटवारों के हित में,पटेलों के हित में,आंगबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के हित में अहम निर्णय लिए गए है। आश्रमों में भोजन के लिए राशि बढ़ाने के साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए 800 करोड़ जबकि शिक्षा विभाग के लिए एक हजार करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। इस दौरान कई संशोधन विधेयक लाए गए और सबसे महत्वपूर्ण पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक को पारित किया गया है,जो पूरे प्रदेश में महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य है।
सत्र के अंतिम दिन खलिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में राजधानी रायपुर में जिस तरह से रैली निकाली गई उसे लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया। हालांकि सीएम ने जवाब देते हुए कहा,कि बिना सूचना दिए निकाली गई रैली के बाद दोषियों को सीधा जेल भेजा गया है। रैली के वीडियो फुटेज निकाले जा रहे हैं अगर उसमें देश विरोध नारे लगाए गए होंगे तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई होगी।
सत्र समाप्ती के बाद सीएम ने और भी कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। किसानों के हित में जिस तरह से सरकार ने अहम निर्णय लिया है उसका स्वागत करते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डाॅ.विनय जायसवाल ने कहा,कि यह सरकार किसानों की सरकार है और उनके हित में हमेशा काम करती रहेगह।
विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च तक चलने की घोषणा की गई थी लेकिन उसे एक दिल पहले ही समाप्त कर दिया जिसे लेकर विपक्ष ने नाराजगी जताई और सत्र समापन समारोह का बहीष्कार कर दिया।