spot_img

रायपुर शहर सरकार का बजट पेश:मेयर एजाज ढेबर ने गीता के श्लोक के साथ दिया बजट भाषण,पीएम आवास योजना पर BJP पार्षदों का हंगामा

Must Read

acn18.com रायपुर/प्रदेश सरकार के बजट के बाद अब शहर की सरकार का बजट मंगलवार को पेश कर दिया गया है। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने भगवद् गीता के श्लोक के साथ नगर निगम का बजट पेश किया। इससे पहले महापौर एजाज ढेबर अपना चौथा बजट पेश करने से पहले आकाशवाणी स्थित काली मंदिर से आशीर्वाद लेकर निगम मुख्यालय पहुंचे।

- Advertisement -

सामान्य सभा के दौरान शुरुआती पहला घंटा प्रश्नकाल का रहा। इस दौरान पीने के पानी के संकट का मुद्दा भी उठा। मृत्युंजय दुबे ने सुंदर नगर इलाके में गंदा पानी आने और गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि टैंकर चलाने का दावा हमेशा से किया जाता रहा है, लेकिन लोगों को पीने के पानी की समस्या आ रही है। सतनाम पनाग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पाइप लाइन का काम चल रहा है। 30 दिन के भीतर पानी की किल्लत को दूर कर लिया जाएगा।

बीजेपी पार्षदों ने किया नगर निगम में हंगामा।
बीजेपी पार्षदों ने किया नगर निगम में हंगामा।

इस मसले पर हंगामा बढ़ा, तो सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि आप कल-परसों में समय निकालकर दौरा करिए और समय सीमा तय करिए। अगर गंदे पानी की शिकायत है, तो ये गंभीर बात है। ये लोगों से जुड़ा हुआ विषय है। जो लोग टैक्स चुकाते हैं, हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें साफ पीने का पानी दे सकें। इसके बाद प्रश्नकाल के 12:15 बजे समाप्त होने की घोषणा कर दी गई।

रायपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने किया हंगामा

नगर निगम में बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। रायपुर के शहरी इलाके में पीएम आवास योजना के मकान बनवाने का विरोध करते हुए भाजपा पार्षदों ने विरोध किया। पोस्टर लेकर सभी महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे को घेरने के लिए आगे बढ़ गए और नारेबाजी करने लगे। सभापति प्रमोद दुबे लगातार पार्षदों को समझाते रहे। हंगामा बढ़ने की वजह से नगर निगम की कार्रवाई को 10 मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा।

आकाशवाणी के पास स्थित काली मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लेते मेयर एजाज ढेबर।
आकाशवाणी के पास स्थित काली मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लेते मेयर एजाज ढेबर।

बजट को लेकर सोमवार को भाजपा पार्षदों की एकात्म परिसर में एक बैठक भी हुई है। जिला अध्यक्ष जयंती पटेल की अगुवाई में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष उपनेता प्रतिपक्ष से मनोज वर्मा सूर्यकांत राठौर, विजय दुबे सहित भाजपा पार्षद इस दौरान मौजूद थे।

बजट पेश करने से पहले काली मंदिर में हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते हुए मेयर एजाज ढेबर।
बजट पेश करने से पहले काली मंदिर में हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते हुए मेयर एजाज ढेबर।

कई तरह की सुविधाएं मिल सकती हैं
बजट से पहले महापौर ढेबर ने एक वीडियो जारी कर कहा- जन के मन की बात करेंगे, एक नई शुरुआत करेंगे, सिर्फ सत्ता पाना लक्ष्य नहीं है हमारा। हम तो दिलों पे राज करेंगे। नगर निगम क्षेत्र में लोगों को कई तरह की सुविधाएं देने का प्रयास महापौर एजाज ढेबर का रहेगा। स्वास्थ्य, युवा स्वरोजगार, महिलाओं से संबंधित अहम घोषणाएं इस बजट में हो सकती हैं। जल प्रदाय व्यवस्था से जुड़े नए प्लांट का विस्तार करने, निगम कार्यालयों में लोगों के काम आसानी से हो इसके भी उपायों का एलान हो सकता है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -