रायपुर। एक तरफ पूरे देश में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ हादसे और अपराध के मामले सामने आए हैं। यहां भाठागांव में एक निर्मम हत्या हो गई। हमलावर ने युवक पर एक-दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा बार चाकू से वार किए है। इस हत्या के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या का आरोपी पुलिस के चंगुल से बाहर है।
बताया जा रहा है कि चाकू से एक के बाद एक 12 बार उसके शरीर पर हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मोहित सोनकर बताया जा रहा है। मोहित की लाश भाठागांव इलाके में मिली है। यह युवक भाटागांव के BSUP कॉलोनी का रहने वाला था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं इस हत्या में आरोपी की तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मोहित की लाश की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मोहित की हत्या चाकू से मारकर की गई है। हालांकि इस घटना को आरोपी के द्वारा क्यों अंजाम दिया गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। आरोपी का पता लगाते हुए अभी इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी कैमरे में से हत्यारे का सुराग मिल सकता है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मोहित सोनकर शराब भट्टी में सेल्समैन का काम करता था। युवक की हत्या को लेकर उसके दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा मृतक परिवार वालों से भी पूछताछ करते हुए उसके कौन-कौन से दोस्त हैं उसे बारे में पता किया जा रहा है। युवक का क्या पहले किसी से विवाद हुआ था इस मामले को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।