acn18.com कोरबा/ पिता-पुत्र के बीच उपजे विवाद को शांत कराने के लिए बीच बचाव करना भाई बहन को काफी महंगा पड़ गया। नशे में धुत्त युवक ने चाकू से हमला कर भाई और बहन दोनों को घायल कर दिया। घटना में दोनों को काफी चोट लगी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आई इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली थानांतर्गत ईमलीडुग्गू बस्ती में किसी बात को लेकर पंडित मिश्रा नामक युवक नशे में धुत्त होकर अपने पिता से विवाद कर रहा था। बात कहीं आगे न बढ़ जाए इसलिए उमा मिश्रा व उसका भाई गोलू बीच बचाव करने पहुंचे जो पंडित को नागवार गुजरा और उसने चाकू से दोनों भाई और बहन पर हमल कर दिया। इस घटना में दोनों को काफी चोट लगी है। गोलू के सिर पर गहरे जख्म लगे हैं वहीं उमा का हाथ कट गया है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
बीती रात सामने आई इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।
पुत्र ने की मां के साथ मारपीट : बुरी तरह से किया घायल ,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार