acn18.com मनेंद्रगढ़ /लाख कोशिशों के बाद भी एमसीबी जिले में कोयला चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। लोग अपनी जान जोखिम में डाल कोयले की चोरी कर उसे अवैध रुप से संचालित हो रहे ईंटभट्टों में खपा रहे है। हालांकि पुलिस अधिकारी कोयला चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की बात कह रहे है। जबकि कलेक्टर ने अपने मातहत अधिकारियों को अवैध रुप से संचालित हो रहे ईंटभट्टों पर नकेल कसने की बात कही है।
कोरबा सहित मनेंद्रगढ़ जिले में कोयला चोरी को रोकना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस कार्रवाई के बावजूद माफिया अवैध कार्यों में लगे हुए है। एमसीबी जिले में मजदूर वर्ग के लोग अपनी जान जोखिम में डाल बंद पड़े खदानों से कोयले की चोरी उसे अवैध रुप से संचालित ईंटभट्टों में खपा रहे है। ईलाके में प्रशासन ने करीब दस ईंटभट्टों को संचालित करने की अनुमति दी है लेकिन यहां 50 से अधिक ईंटभट्टों का संचालन अवैध रुप से किया जा रहा है जिसमें चोरी के कोयले की खपत हो रहे है। बंद खदानों में कई बार हादसों के दौरान लोगों की जान जा चुकी है बावजूद इसके अवैध कार्य को रोकना पुलिस और प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
लगातार हो रही कोयला चोरी को लेकर एसपी ने कहा,कि शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई की जाती है बावजूद इसके चोरी कोयला चोरी का कोई न कोई रास्ता निकाल लेते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
अवैध रुप से संचालित हो रहे ईंटभट्टा को लेकर कलेक्टर ने कहा,कि एसडीएम और तहसीलदार को पत्र लिखकर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
पुलिस और प्रशासन भले ही कोयला चोरी और अवैध रुप से संचालित हो रहे ईंटभट्टों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हों लेकिन इतिहास गवाह है,कि इस दिशा में जब जब कार्रवाईयों हुई उसके बाद चोरी का काम और बढ़ गया। ऐसे में अवैध कार्य किसके संरक्षण में चल रहा है यह सोचने वाली बात है।
एएसआई नरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस कर रही जांच, सिर पर सांघातिक चोट के निशान : एएसपी