UPSC सिलेक्शन को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा को पुणे ग्रामीण पुलिस ने हिंगोली जिले के नहाड से अरेस्ट कर लिया है। उन पर पिस्तौल दिखाकर किसानों को धमकाने का आरोप है।
मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्तौल से किसानों को धमकाती हुई नजर आ रही थीं। घटना पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की थी, जहां पूजा के पिता दिलीप खेडकर ने जमीन खरीदी थी।
वीडियो के वायरल होने के बाद 13 जुलाई को पूजा की मां मनोरमा और पिता दिलीप समेत 7 लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि FIR में आर्म्स एक्ट के चार्ज भी शामिल किए गए हैं।
केस दर्ज होने के बाद पूजा के माता-पिता फरार हो गए थे। पुलिस ने 15 जुलाई को बताया था कि दोनों ने फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है। पुलिस ने कहा था कि पूजा की मां की तलाश कई जिलों में की गई थी।