जगदलपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेशभर में पुलिस एक्टिव मोड़ पर है. संदिग्धों की लगातार जांच कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जगदलपुर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार से 11 लाख से अधिक नगदी जब्त किया है. यह मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, चुनाव को देखते हुए बस्तर पुलिस सीमावर्ती इलाके में सक्रिय हो गई है. पड़ोसी राज्य से नगद राशि लेकर आ रहे लोगों के कब्जे से 11 लख 22 हजार 50 रुपये नगरनार थाना पुलिस ने जब्त किया है. पैसों से वैधानिक दस्तावेज नहीं मिलने के कारण पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है. इससे पहले भी ओडिशा-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में बस्तर पुलिस ने कार्रवाई की थी.