BREAKING: जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने के संकेत

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से जेसीसी जे के विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा अध्यक्ष रेणु जोगी को भेजा है. प्रमोद शर्मा के जोगी कांग्रेस छोड़ने के संकेत काफी दिनों से मिल रहे थे आज उन्होंने संकेत को यथार्थ में परिवर्तित कर दिया और जोगी कांग्रेस को अलविदा कह दिया. सियासत के जानकार कहते हैं कि प्रमोद शर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. संभवत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष वे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ले. बहर हाल जोगी कांग्रेस के निर्माता अजीत जोगी के निधन के पश्चात पार्टी छोड़ने वालों की संख्या बढ़ती गई. अजीत जोगी के सुपुत्र अमित जोगी पार्टी को संभालने की बहुत कोशिश कर रहे हैं लेकिन पार्टी के कद्दावर नेता धीरे-धीरे दूसरी पार्टी मेंशामिल होते जा रहे हैं. देखना है कि चुनाव आनें तक कितने और नेता इस पार्टी से जाते हैं और कितने प्रवेश करते है.