spot_img

जनवरी में आधे महीने शाखाओं पर नहीं होगा काम, शनिवार व रविवार मिलाकर 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

Must Read

acn18.com  नई दिल्ली/भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट देखें तो जनवरी महीने में कुल 14 दिन बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। ऐसे में यह जरूरी है कि अगर आप बैंक शाखाओं पर जाकर अपना काम निपटाने के मूड में हैं तो जनवरी महीने की बैंक छुट्टियों पर एक नजर डाल लें, ताकि ब्रांच पर पहुचने के बाद शाखा बंद रहने से आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

- Advertisement -

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नए साल 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की जो लिस्ट जारी की गई हैं उसके अनुसार जनवरी महीने में प्रत्येक रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावे दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन में कुछ छुट्टियां पूरे भारत में बैंक शाखाओं में रहेंगी जबकि कुछ छुट्टियां स्थानीय पर्व-त्योहारों के आधार पर किसी खास राज्य में ही रहेंगी। हालांकि बैंक उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह हाेगी कि इन छुट्टियों के दौरान भी बैंक की ऑनलाइन सेवाएं आम दिनों की भांति ही  काम करती रहेंगी। इस तरह बैंकों के ग्राहक इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए अपना काम या लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं।

जनवरी महीने के पहले दिन यानी एक 1 जनवरी को ही रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावे 8,15, 22 और 29 जनवरी को भी रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। जबकि 14 जनवरी के दिन दूसरा शनिवार और 28 जनवरी के दिन चौथा शनिवार होने के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। 26 जनवरी ऐसे तो गुरुवार का दिन है पर गणतंत्र दिवस होने के कारण बैंक शाखाओं में छुट्टी रहेगी।

आइए डालते हैं जनवरी 2023 में कुल बैंक छुट्टियों पर एक नजर- 

तारीख छुट्टी का कारण कहां बंद रहेंगी बैंक शाखाएं
1 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) संपूर्ण भारत में
2 जनवरी नए साल की छुट्टी मिजोरम
8 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) संपूर्ण भारत में
11 जनवरी मिशनरी दिवस मिजोरम
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पश्चिम बंगाल
14 जनवरी मकर संक्रांति/माघ बिहु गुजरात, कर्नाटक, असम सिक्किम, तेलंगाना
15 जनवरी पोंगल/रविवार संपूर्ण भारत में
22 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) संपूर्ण भारत में
23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती असम
25 जनवरी राज्यत्व दिवस हिमाचल प्रदेश
26 जनवरी गणतंत्र दिवस संपूर्ण भारत में (राष्ट्रीय छुट्टी)
28 जनवरी दूसरा शनिवार संपूर्ण भारत में
29 जनवरी साप्ताहिक अवकाश (रविवार) संपूर्ण भारत में
31 जनवरी मीदममीफी असम

 

भाजपा ने मेयर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा की, रेखा गुप्ता को बनाया प्रत्याशी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । रेलवे स्टेशन रोड में चलते-फिरते गांजा बेचते 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। पुलिस को मुखबिर से सूचना...

More Articles Like This

- Advertisement -