दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन में ईस्ट केबिन के पास निर्माणाधीन चारदीवारी और दूसरे निर्माण कार्यों का एक हिस्सा धसक गया। इसे लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं जबकि रेल प्रबंधन का दावा है कि बारिश की वजह से इस तरह की घटना हो सकती है।
रेलवे ने कोरबा को मॉडल स्टेशन का दर्जा दिया है और लगातार इस बारे में नए-नए दावे किए जा रहे हैं। कई गाड़ियों को बंद करने और कुछ गाड़ियों की लेटलतीफी से परेशान हो रहे यात्रियों को राहत भले ही ना मिले लेकिन कुछ निर्माण कार्यों को यहां पर कराया जा जा रहा है। खबर के अनुसार रेलवे ने कोरबा के प्लेटफार्म नंबर एक में ईस्ट केबिन के पास चारदीवारी और दूसरे कार्यो को कराने का ठेका पिछले समय दिया था जिस पर कामकाज जारी है। हाल में ही यहां पर एक बड़ा हिस्सा धराशाई हो गया और मलवा आस्पास में बिखर गया। लोग मानते हैं कि यह सब लापरवाही का नतीजा है।
इस घटनाक्रम को लेकर कोरबा के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक प्रभात कुमार से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि बारिश के कारण ऐसा हो सकता है। लेकिन यह काम मापदंड के अनुसार हो रहा है या नहीं, इस बारे में इंजीनियर ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं।
सामान्य तौर पर रेलवे अपने द्वारा आवंटित किए जाने वाले कार्यों की निगरानी के मामले में गंभीरता दिखाने की कोशिश करता है फिर भी कई स्थानों पर मनमानी हो ही जाती है। देखना होगा कि कोरबा में हुई घटना के पीछे असली वजह क्या थी और इसका खुलासा आगे क्या कुछ होता है