acn18.com रायपुर/बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में शूटिंग कर रहे थे। अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के बीच अक्षय बच्चों से भी मिले। रायगढ़ के जिंदल स्कूल के स्टूडेंट्स से बातचीत का खास कार्यक्रम आयोजित हुआ था। बच्चों ने अपने सवाल अक्षय कुमार से पूछे। इस दौरान कुछ दिल छू लेने वाली बातें भी कार्यक्रम में हुई।
एक स्टूडेंट ने अक्षय कुमार से पूछा कि आपकी सफलता का राज क्या है। अक्षय कुमार ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं स्कूल के टाइम से ही एक आदत को फॉलो करता रहा हूं, मैं जब भी घर से निकला अपने मां-बाप के पैर छूकर निकलता रहा हूं । यह सुनते ही सभी स्टूडेंट्स ने तालियां बजाना शुरू कर दिया।
अक्षय कुमार ने कहा कि यह बहुत असर करता है, इससे आप अपने काम में सफल हो पाते हैं। बिना मां-बाप के आशीर्वाद के हम सफल नहीं हो सकते। इसलिए उनका आदर करना बहुत जरूरी है।
एक टीचर ने अक्षय कुमार से कहा कि बॉलीवुड में अच्छी कहानियां क्यों नहीं है। अक्षय कुमार ने झट से जवाब देते हुए अपनी फिल्में पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा, मिशन मंगल का नाम गिनाया और पूछा कि क्या यह अच्छी कहानियां नहीं हैं, जवाब में ऑडियंस ने चिल्लाकर कहा कि यह अच्छी कहानियां हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि अच्छी कहानियों पर काम हो रहा है।
अक्षय ने स्कूल के दिनों को किया याद
स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर अक्षय कुमार ने अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया। उन्होंने स्टूडेंट्स के बीच बैठकर कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें पढ़ने का अवसर मिला। अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि वह अपनी जिंदगी में आगे और पढ़ना चाहते थे, मगर वह पढ़ नहीं पाए। आज भी उन्हें इस बात की ख्वाहिश है कि काश वह और पढ़ पाते। इसलिए उन्होंने स्टूडेंट से कहा कि आप मन लगाकर पढ़ें। अक्षय कुमार ने किस्सा साझा करते हुए कहा कि किताबें खोलते ही मेरे आंसू निकल आते थे, मेरे पिताजी चाहते थे कि बेटा कुछ तो पढ़ ले।
सुबह 3:00 बजे तैयार हो जाता था सेट
अक्षय कुमार अपनी फिटनेस और वक्त के काफी पाबंद हैं। रायगढ़ में फिल्म की शूटिंग के दौरान सुबह 3:00 बजे ही सेट रेडी हो जाया करता था । अक्षय कुमार 5:00 बजे शूटिंग शुरू कर दिया करते थे।
सुबह 4:00 बजे उठकर वह अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ कुछ देर वर्जिश में बिताते थे और उसके बाद शूट लोकेशन पर पहुंच जाते थे । अक्षय अपने दिनचर्या की रूटीन में कोई समझौता नहीं करते।
मुंबई से 400 से ज्यादा लोगों की यूनिट रायगढ़ पहुंची हुई थी। सुरक्षा के लिहाज से अक्षय कुमार अपने पर्सनल बॉडीगार्ड के अलावा महाराष्ट्र पुलिस की टीम के साथ पहुंचे थे। अक्षय कुमार के कुक और पर्सनल फिटनेस ट्रेनर भी चार्टर्ड प्लेन में साथ आए थे । रायगढ़ के जिंदल रेस्ट हाउस के सुइट में अक्षय कुमार को ठहराया गया था ।
सोमवार की शाम शूट शेड्यूल खत्म होने के बाद अक्षय कुमार वापस अपने चार्टर्ड प्लेन से मुंबई लौट गए। अक्षय कुमार ने रायगढ़ के जिंदल एयरस्ट्रिप पर फिल्म के एयर क्रैश का सीन शूट किया । इस दौरान कुछ स्टंट्स अक्षय कुमार के बॉडी डबल ने भी किए जो मुंबई से आए हुए थे। रायगढ़ की एयर स्ट्रिप पर अक्षय कुमार बाइक दौड़ाते, बड़े से एयरक्राफ्ट के इर्द-गिर्द भागते हुए नजर आए थे।
यह है फिल्म
तमिल फिल्म सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक बन रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान मुख्य किरदार निभाएंगी। रीमेक के निर्देशन की कमान मूल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगरा ही संभाल रही हैं। सोरारई पोटरु की कहानी कैप्टन जीआर गोपीनाथ से प्रेरित है, जिन्होंने एयर डेक्कन की नींव रखी थी। उनका मकसद आम आदमी को भी हवाई यात्रा का अनुभव कराना था। उनकी सोच थी कि एयर टिकट की कीमत आम आदमी के बजट में हो। मूल फिल्म में सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी रीमेक में उनकी जगह अक्षय कुमार ये किरदार निभाएंगे।
हरदीबाजार, विजयादशीं प्रकट उत्सव पर पथ संचलन हुआ हरदीबाजार में