Acn18.com/बलौदाबाजार में चलती हुई बोलेरो गाड़ी में आग लग गई। ड्राइवर गाड़ी में कांच लगवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। अचानक से गाड़ी से धुआं निकलने लग गया। देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने किसी तरह से कूदकर जान बचाई है।
यह हादसा शहर के अंबेडकर चौक के पास हुआ है। ड्राइवर गाड़ी लेकर किसी दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लग गया। कुछ देर में गाड़ी धू-धूकर जलने लग गई। आस-पास के लोग सहम गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मगर जिला मुख्यालय में फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं होने के कारण गाड़ी मौके पर तत्काल नहीं पहुंच पाई।
इसके बाद शहर से 8 किलोमीटर दूर अमेर से गाड़ी मौके पर पहुंची। फिर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आघ पर काबू पाया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर काफी सहमा हुआ था। लोग भी काफी डर गए थे। आग लगने का कारण भीषण गर्मी और शॉर्ट सर्किट हो सकता है। शहर में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद शहर में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं की जा रहा है।