spot_img

हेलीकॉप्टर से जगरगुण्डा भेजा गया बोर्ड परीक्षा का पेपर

Must Read

acn18.com सुकमा, 27 फरवरी 2024

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली 10वीं तथा 12वीं बोर्ड का प्रश्न पत्र को कड़ी सुरक्षा के बीच सुकमा जिले के 16 केंद्रों में से 15 केंदों में भेजा जा चुका है। कलेक्टर श्री हरिस.एस के निर्देशानुसार आज शेष 01 केंद्र जगरगुण्डा का प्रश्नपत्र सुरक्षाकारणों के मद्देनजर रखते हुए केंद्राध्यक्ष के साथ हेलीकॉप्टर में भेजा गया। हेलीकॉप्टर से भेजते समय जिला शिक्षा अधिकारी  श्री नितिन डंडसेना, सहायक जिला परियोजना समन्वयक ( परीक्षा प्रभारी) श्री आशीष राम, श्री दुशन लाल मार्गे केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे। ऐसा पहली बार हुआ सुकमा जिले में बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र वितरण का कार्य जिले के समन्वयक केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल सुकमा से किया गया। विदित हो कि पिछले वर्षों में जगदलपुर प्रश्न पत्र लेने केंद्राध्यक्ष जाया करते थे।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1 फरवरी से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा में  सुकमा जिले के 16 परिक्षाकेंद्रो के दसवीं बोर्ड में नियमित 1883,  स्वाध्यायी 18, बारहवी बोर्ड में नियमित 1495,स्वाध्यायी 33 छात्र/छात्राएं शामिल होंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संजीवनी की कमी थी एम्बुलेंस में, प्रसूता सहित 2 नवजात की थमी सांसें, कलई खुली स्वास्थ्य प्रबन्धन की

acn18.com/ । कोरबा जिले के ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की कलई फिर से खुल गई है। एंबुलेंस...

More Articles Like This

- Advertisement -