acn18.com नागपुर/ नागपुर में बाजारगांव के पास एक सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में रविवार सुबह धमाका (blast) हुआ है. इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब धमाका (Blast) हुआ तो सोलर कंपनी (solar company) की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे. ये विस्फोट फर्म के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ. फिलहाल विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
जानकारी के मुताबिक रक्षा क्षेत्र के लिए हथियार बनाने वाली कंपनी सोलर ग्रुप की बाजारगांव स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (Economic Explosives Limited) में रविवार को विस्फोट हुआ है. सोलर ग्रुप की ओर से संचालित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड, रक्षा क्षेत्र के लिए देश के सबसे बड़े हथियार निर्माताओं में से एक है. वर्तमान में यहां भारतीय सेना और नौसेना के लिए अलग-अलग हथियारों का निर्माण किया जाता है. साथ ही इस कंपनी के जरिए भारत के बाहर 30 से ज्यादा देशों में हथियार निर्यात किए जाते हैं.