Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पूरे देश में जनसंपर्क अभियान चला रही है इसी के तहत कोरबा के पूर्व महापौर जागेश लांबा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साहित्य भवन पहुंचे और केंद्र सरकार की उपलब्धियों वाह योजनाओं से सबको वाकिफ कराया
पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य भवन समिति कोरबा में भाजपा नेता व पूर्व महापौर जागेश लांबा के पहुंचने पर साहित्यकारों ने उनका स्वागत किया. साहित्य समिति के संरक्षक मोहम्मद यूनुस दनियालपुरी ने समिति का भवन बने इसके लिए जागेश लांबा द्वारा किए गए योगदान की सराहना की. उन्होंने बताया कि जब श्री लांबा महापौर थे तब साहित्यकारों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्होंने साहित्य भवन का उपहार दिया था.मोहम्मद यूनुस ने साहित्यकारों की ओर से श्री लांबा के प्रति आभार व्यक्त किया.
पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने बताया केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में संगठन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत बुद्धिजीवी वर्ग से भेंट कर उन्हें केंद्र की तमाम योजनाओं की जानकारी देने का दायित्व निभाने में साहित्य भवन पहुंचे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए साहित्यकारों से आग्रह किया कि वे न केवल इन योजनाओं का लाभ ले बल्कि अपनी लेखनी के माध्यम से आमजन को भी इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें. श्री लांबा ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जिस बुक में दर्ज है उसे भी साहित्यकारों को भेंट किया. इस अवसर पर साहित्य समिति के संरक्षक कमलेश यादव, मुकेश चतुर्वेदी अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल सचिव केके चंद्रा, अंजना सिंह ठाकुर दीपक सिंह जितेंद्र अनसुईया श्रीवास समेत अनेक साहित्यकार व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे