spot_img

बेमेतरा कांड को लेकर भाजपा का प्रदर्शन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जलाना चाहा पुतला , पुलिस ने पार्टी के मंसूबों पर फेरा पानी …देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/ बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर में दो समुदाय के बीच हुए खूनी संघर्ष के दौरान जिस तरह से एक युवक की हत्या हो गई उसे लेकर भाजपा,सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश बंद के बाद भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जाीिर करने का प्रयास किया। टीपी नगर चैक पर भाजपाई सीएम का पुतला फूंकने ही वाले थे,कि पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस दौरान प्रदर्शन कारियों की पुलिस के साथ झूमा झटकी भी हुई।

- Advertisement -

बेमेतरा कांड की आग अभी भी ठंडी नहीं हुई है। बिरनपुर में दो सामुदाय के बीच हुए हिंसा में जिस तरह से भुनेश्वर साहू नामक युवक की हत्या कर दी गई उसे लेकर भाजपा, सरकार को निशाने पर लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही। इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर प्रदेश बंद का आह्वान करने के बाद प्रदेश स्तर पर सीएम का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के टीपी नगर चैक पर भाजपाई इकट्ठे हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाने की कार्योजना बनाई गई। इससे पहले ही भाजपाई अपने मंसूबों में सफल हो पाते पुलिस बीच में आ गई और पुतले को छीन लिया। पुलिस के इस हरकत से भाजपाई काफी आक्रोशित हुए और पुलिस से झूमा झटकी भी की। अंत में कुछ पैरे को जलाकर भाजपाई सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपाईयों के साथ रामपुर विधायक ननकीराम कंवर भी मौजूद रहे,जिन्होंने बेमेतरा कांड की निंदा करते हुए सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया। रामपुर विधायक का कहना है,कि भूपेश सरकार के राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जगह जगह आपराधिक घटनाएं हो रही है जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन असफल नजर आ रहा है।

प्रदेश सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। इस मामले के प्रति सरकार ने संवेदनशील रुख अपनाते हुए मृत युवक के परिजनों को दस लाख रुप मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। हालांकि भाजपा चाहते हैं,कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हाईलेवल मीटिंग:CM भूपेश ने टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए; CS की सभी जिलों के कलेक्टर, SP के साथ बैठक

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ब्रेकिंग न्यूज : बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए दो अपचारी बालक,विभाग में मचा हड़कंप,पुलिस जुटी जांच में

acn18.com कोरबा / कोरबा के रिस्दी चौक पर संचालित बाल संप्रेक्षण गृह से दो अपचार बालक फरार हो गए...

More Articles Like This

- Advertisement -