spot_img

भिलाई में भाजपा की बड़ी बैठक:प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी, सांसद सरोज पांडेय और विजय बघेल कार्यकर्ताओं को सौंपेंगे जिम्मेदारी

Must Read

Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। राजधानी रायपुर में वो आम सभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दुर्ग भाजपा ने आज दोपहर 12 बजे बड़ी बैठक बुलाई है। यह बैठक जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल के मार्गदर्शन में होगी। इसमें सांसद दुर्ग विजय बघेल और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

- Advertisement -

बैठक में समन्वय समिति के सदस्य, जिला भाजपा पदाधिकारी, पूर्व विधायक, मंडल प्रभारी और सह प्रभारी, मंडल भाजपा अध्यक्ष और महामंत्री, सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ जिला संयोजक, नगरीय निकायों के नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत सदस्य और नगरीय निकायों के पार्षद मौजूद रहेंगे। बैठक में आयोजन की तैयारियों की रूपरेखा को लेकर चर्चा करने के साथ ही साथ सभी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं।

दुर्ग जिले के तीन बड़े प्रोजेक्ट का होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम रायपुर में ही आयोजित होना है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम रायपुर से लेकर दुर्ग तक बन रहे फ्लाई ओवर ब्रिज, कुम्हारी में बना रेलवे का सोलर पॉवर प्रोजेक्ट और भिलाई में आईआईटी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मेले में चाकू दिखाकर नबालिग फैला रहा था दहशत,पुलिस ने किया गिरफ्तार,कर रही वैधानिक कार्रवाई

Acn18.com/चाकू दिखाकर लोगों के बीच दहशत फैलाने वाले एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला मानिकपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -