acn18.com रायपुर. 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सुशासन दिवस के अवसर पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होगी. जो 1 सप्ताह तक चलेगा. साथ ही 25 दिसंबर को प्रदेश के किसानों को सौगात भी मिलेगी.
घोषणा के मुताबिक प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को दो साल का बकाया बोनस देगी. जिसमें रायपुर जिले के किसानों में 264 करोड़ 79 लाख 45 हजार की राशि वितरित की जाएगी. इसमें 2014-15 के 84 लाख 322 किसानों की 130 करोड़ 50 लाख 62 हजार रुपये की बोनस राशि दी जाएगी. वहीं 2015-16 की 86 हजार 81 किसानों की 134 करोड़ 28 लाख 83 हजार रुपये की बोनस राशि दी जाएगी.
सुशासन दिवस पर नगरीय निकायों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सुबह 10 बजे अटल चौक में कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि 2014-15 और 2015-16 का बोनस किसानों को दिया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल के आधार से भुगतान करने का आदेश दिया गया है. 2014-15 में 1,91,29,766 करोड़, 2015-16 के 1,80,34,131 की राशि बोनस के रूप में दी जाएगी. इसके लिए कुल 3,71,63,896 करोड़ प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है.