acn18.com जांजगीर/ मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत 15 मार्च को भाजपा प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने जा रही है। राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करने हुए भाजपाई विधानसभा का घेराव करेंगे। विरोध प्रदर्शन के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस वार्ता ली और पत्रकारों से कहा,कि इस आंदोलन में पीएम आवास योजना के हितग्राही भी हिस्सा लेंगे।
भाजपा का मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच गया है। ब्लाॅक और जिला स्तर पर सरकार की खिलाफत करने के बाद भाजपाई अब प्रदेश स्तर पर सरकार को घेरने की कार्योजना में जुट गए है। अगामाी 15 मार्च को भाजपाईयों ने राजधानी रायपुर में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करेंगे। जांजगीर में प्रेस वार्ता लेते हुए विपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने प्रेस वार्ता ली और कहा,कि इस आंदोलन में पूरे छत्तीसढ़ से भाजपा के नेता इकट्ठे होंगे। आम सभा करने के बाद विधानसभा को घेरने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा,कि इस आंदोलन में पीएम आवास योजना के हितग्राही भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। आंदोलन के जरिए प्रदेश सरकार से योजना का 40 प्रतिशत राज्यांश की मांग की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा,कि भाजपा के प्रदर्शन से सरकार बैकफुट पर आ गई है यही वजह है,कि बजट में उन्होंने गरीबों को आवास देने संबंधी योजना को शामिल किया है। बहरहाल आंदोलन की रणनीति बन गई है और 15 मार्च को भाजपा सरकार को अपनी ताकत दिखाएगी।