spot_img

बिलासपुर में मतदान केंद्र के बाहर भाजपा समर्थकों का हंगामा, पुलिसकर्मियों से की बहस, रायगढ़ में तनाव की स्थिति, धमतरी में भी विवाद

Must Read

acn18.com  बिलासपुर. नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के बीच बिलासपुर के मतदान केंद्र मिशन स्कूल के बाहर बीजेपी समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया. बताया जा रहा कि पोलिंग बूथ के बाहर भीड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से साथ बहस करते हुए जमकर हंगामा मचाया.

- Advertisement -

रायगढ़ के मतदान केंद्र में भी तनाव की स्थिति

वहीं रायगढ़ निगम के सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नंबर 19 में भी मतदान के दौरान तनाव की स्थिति रही. पुलिस ने मतदान केंद्रों के बाहर खड़े लोगों को बाहर किया. शांतिपूर्ण चुनाव कराने मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.

धमतरी के पोलिंग बूथ में भी विवाद, युवती से बदसलूकी

धमतरी के रिसाई पारा पोलिंग बूथ में भी विवाद और धक्का मुक्की का मामला सामने आया है. मतदान केंद्र में बार-बार आने जाने को लेकर युवती के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ. यहां युवती के साथ एक युवक ने बदसलूकी भी की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. पुलिस कर्मियों ने समझाइश देकर विवाद शांत कराया.

10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में हो रहा मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

IAS Transfer News: बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए...

More Articles Like This

- Advertisement -