Acn18.com/पहली बरसात में ही जिस तरह से निहारिका मुख्य मार्ग की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई उससे भाजपा को शहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का मौका मिल गया है। मंगलवार को भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क से उखड़ी हुई गिट्टी को इकट्ठा किया और सुभाष चौक पर उसकी नीलामी की। विरोध को लेकर भाजपाईयों ने बताया,कि नीलामी से प्राप्त पैसे महापौर को सौंपा जाएगा,ताकी उनकी कमिशन की भूख को शांत किया जा सके।
कुछ ही महिनों के बाद नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने हैं,ऐसे में साकेत की सत्ता में काबिज कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। पहली बरसात में ही जिस तरह से निहारिका से लेकर कोसाबाड़ी तक की सड़क उखड़ गई,उसे लेकर भाजपा पार्षद दल ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सुभाष चौक पर उन्होंने इस विषय को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। भाजपा पार्षदों ने सड़क पर बिखरी गिट्टी को इकट्ठा किया और उसे ऑटो में लेकर सुभाष चौक पर नीलाम करने लगे। विरोध के संबंध में हमने नेता प्रतिपक्ष से बात की तब उन्होंने बताय,कि गिट्टी की नीलामी से जो पैसे इकट्ठे होंगे उसे महापौर को दिया जाएगा,ताकी उनकी कमिशन की भूख शांत हो सके। उन्होंने बताया,कि दस करोड़ रुपए खर्च कर नई सड़क बनाई गई थी,मगर जिस तरह से पहली बरसात में ही वो उखड़ गई,उससे लगता है,कि सड़क निर्माण में जमकर कमिशन खोरी की गई है।
भाजपाईयों ने कहा है,कि इस विषय को लेकर वो महापौर को नहीं छोड़ेगे और भ्रष्टाचार की पोल खोलकर हकीकत आम जनता के समक्ष लाएंगे।