Acn18.com/सभापति चुनाव को लेकर हुई शिकायत की जांच करने के लिए गठित टीम आज कोरबा पहुंच रही है ।पार्टी कार्यालय में जांच टीम अपने ढंग से सभी पार्षदों और नेताओं की राय लेकर अपना मत जाहिर करेगी।
दीनदयाल कुंज मंगलवार को एक बार फिर से आबाद हो रहा है। भाजपा नेताओं की ही नहीं बल्कि कोरबा के आम लोगों में भी यह जानने की इच्छा है कि आखिर सभापति चुनाव का जो परिणाम आया और उसके बाद जिस तरह से एक ऑडियो वायरल हुआ और फिर भाजपा के एक गुट के लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की उसके कारण लोगों में परिणाम जानने की उत्सुकता बढ़ गई है
गौरतलब है की नगर निगम कोरबा के सभापति के चुनाव में पार्टी के घोषित प्रत्याशी की हार के पश्चात भाजपा के प्रदेश हाई कमान द्वारा जो कठोर निर्णय लिए गए उससे सभापति का चुनाव प्रदेश ही नहीं आसपास के अन्य राज्यों में भी गूंज गया। निर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया ।यही नहीं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को भी कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया ।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया। यह जांच दल कोरबा आकर सर्व संबंधित लोगों से उनकी राय लेकर संगठन के प्रदेश नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट दे उससे पहले ही भाजपा नेता व पार्षद हितानंद अग्रवाल उनके सहयोगी बद्री अग्रवाल और एक तथाकथित पत्रकार के मध्य हुई गठित चर्चा वायरल हो गई।
भाजपा के कुछ पार्षद थाना पहुंच गए हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग को तो वही हितानंद अग्रवाल ने भी पुलिस से शिकायत कर वायरल ऑडियो को फर्जी करार देते हुए जांच की मांग कर डाली
सभापति के निर्वाचन तिथि से प्रारंभ हुआ बीजेपी का आपसी घमासान काफी बढ़ गया है ।इसी बीच जांच टीम का कोरबा आना, लोगों को परिणाम जानने के लिए बेसब्र कर रहा है। पहले भाजपा के कोर कमेटी की बैठक और उसके बाद भाजपा पार्षदों के साथ जांच दल की मुलाकात के बाद दीनदयाल कुंज से क्या जानकारी बाहर आती है इसका हम सबको इंतजार है