spot_img

बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती में पहुंचे भाजपा नेता, गुरु गद्दी और जैतखाम की पूजा पाठ की…देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा/संत शिरोमणी बाबा गुरुघासीदास जी की जयंति कोरबा में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर टीपी नगर स्थिज सतनाम प्रांगण में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल मौके पर पहुंचे और बाबा की पूरे विधी विधान से पूजा पाठ की गई।

- Advertisement -

सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की 266वी जयंती के अवसर पर सतनामी कल्याण समिति द्वारा सतनाम प्रांगण टीपी नगर कोरबा में 3 दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन किया गया। जयंती के प्रथम दिवस 17 दिसंबर को सीतामणी से टीपी नगर सतनाम प्रांगण तक शोभायात्रा निकाली गई। दूसरा दिन बाबा की जयंती को धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर भाजपा के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल ने सतनाम प्रांगण में विधि विधान से गुरू गद्दी और जैतखाम की पूजा अर्चना किया। साथ ही बाबा गुरु घासीदास के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित भी किया । भाजपा नेता के समक्ष पंथी नृत्य और सतनाम चैका भजन अमृतवाणी पंथी प्रस्तुत किया गया। भक्ति भाव से परिपूर्ण देर रात तक चले पंथी नृत्य ने नवीन पटेल सहित भारी संख्या में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान मौके पर केके लहरे सहित सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष यू आर महिलांगे, एसके बंजारा, सत्येंद्र डेहरिया, विजय दिवाकर, अनिकेत पाटले, रामचंद्र, आरडी भारद्वाज, सुनीता पाटले, मीडिया प्रभारी नरेंद्र रात्रे, दादू मनहर सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

पठान फिल्म का हुआ विरोध ,जलाया गया शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का पुतला, किया गया जमकर प्रदर्शन…देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चेन्नई टेस्ट- भारत की बढ़त 308 रन की हुई:दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में स्कोर 81/3: बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर...

Acn18.com/भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है।...

More Articles Like This

- Advertisement -