acn18.com कोरबा । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन के बारे में चल रही चर्चा को अब विराम लग गया है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की कोरबा सामान्य लोकसभा सीट से पूर्व सांसद सरोज पांडेय को प्रत्याशी बनाया है उनके नाम की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों से प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं।
कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट के लिए कई पदाधिकारी दावेदारी कर रहे थे। इनमें भाजपा के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद और अन्य संबंधित संगठन के लोग शामिल थे। इनकी संख्या 25 से ज्यादा हो गई थी ऐसे में प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं को कही मेहनत करनी पड़ी। किसी भी नाम को लेकर सहमति नहीं बनने की स्थिति में आखिरकार भाजपा ने पूर्व सांसद और राष्ट्रीय पदाधिकारी सरोज पांडे के नाम पर मोहर लगाई है। कोरबा के अलावा छत्तीसगढ़ की अन्य सीटों से बस्तर से महेश कश्यप को टिकट दी गई है। वहीं महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, दुर्ग- विजय बघेल, राजनांदगांव- संतोष पाण्डेय, रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर- तोखन साहू, जांजगीर- महिला कमलेश जांगड़े, कोरबा- सरोज पाण्डेय, रायगढ़- राधेश्याम राठिया, सरगुजा- चिंतामणि महाराज,कांकेर- भोजराज नाग के नाम की घोषणा की गई है।