spot_img

पंचवटी विश्राम गृह में हुई भाजपा पार्षद दल की बैठक, निगम घेराव पर बनी रणनीति :- हितानंद अग्रवाल

Must Read

आज पंचवटी विश्राम गृह में भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई जिसमें भाजपा के 26 पार्षद शामिल हुए, सभी पार्षदों ने नगर निगम द्वारा अपने वार्ड में हो रही अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त की, भाजपा पार्षदों का कहना है कि उनके वार्ड में विकास कार्य अवरुद्ध है अगर उनके द्वारा वार्ड के विकास से संबंधित कोई प्रस्ताव नगर निगम में दिया जा रहा है तो उसे रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जाता है, पार्षद निधि के कार्य एवं अन्य संधारण के कार्य रुके हुए हैं, कार्य की फाइल हो जाती हैं गायब जिससे वार्ड में होने वाले कार्य का अंदाजा लगाया जा सकता है |

- Advertisement -

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड में बिजली,पानी,हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की समस्या, सिटी बस का संचालन, स्वच्छता सहित कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिन पर वर्तमान में महापौर और आयुक्त ध्यान नहीं दे रहे हैं, सभी पार्षदों ने एक सुर में कहा कि अगर नगर निगम में स्थिति नहीं सुधरती है तो आने वाले दिनों में एक बड़े आंदोलन के जरिए महापौर और आयुक्त को लोगों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और उन्हें मजबूर किया जाएगा कि बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में समान रूप से कार्य को अंजाम दिलाएं | पार्षदो ने बताया आवश्यक होने पर संघटन से चर्चा उपरांत महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जा सकता है।

बैठक में ऋतु चौरसिया, विकास अग्रवाल, नरेंद्र देवांगन, कमला बरेठ, धनश्री साहू, उर्वशी राठौर, शैल राठौर, पुष्पा कंवर, प्रभावती चौहान, पुराइन बाई, प्रतिभा निखिल शर्मा, बुधवार साय यादव, नारायण दास महंत, गंगाराम भारद्वाज, तरुण राठौर, सुफल दास, अमित मिंज, फिरत राम साहू, ममता बलिराम साहू, कविता नारायन ठाकुर, विजय साहू उपस्थित रहे |

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, 7 की मौत:हादसे में घायल 3 लोगों की हालत गंभीर, जबलपुर रेफर; ऑटो में 10 लोग थे

Acn18.com/दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो...

More Articles Like This

- Advertisement -