ACN18.COM कांकेर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने जबरदस्त जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को मात दी है. भोजराज नाग ने लगभग 1884 वोटों से जीत हासिल की है. अभी तक के आए रुझानों में रायपुर, सरगुजा, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में बीजेपी जीत दर्ज कर ली है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कांकेर लोकसभा चुनाव 2024 में 11 उम्मीदवार की सूची
भोजराज नाग (भाजपा)
बीरेश ठाकुर (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
तिलक राम मरकाम (बसपा)
सुकचंद नेताम (जीजीपी)
ठाकेश महला (बीएससीपी)
सोनसिंह (एपीआई)
विनोद नागवंशी (एचआरपी)
भोजराम मंडावी (आरजेपी)
जीवन लाल मतलम (सर्व आदि दल)