कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन भाजपा सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। श्री देवांगन भाजपा को प्रचंड मतों से जीताकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की अपील करते हुए महिलाओं से संबंधित भाजपा सरकार की योजनाओं की भी जानकारी दे रहे हैं। श्री देवांगन ने अपने क्षेत्रीय जनसंपर्क के दौरान खासकर महिलाओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा महिलाओं के सम्मान व आर्थिक मजबूती के लिए काम किया है। बच्चों के पोषण से लेकर उनके शिक्षा के लिए कदम उठाए हैं तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने महिला स्व सहायता समूहों से रेडी-टू-ईट निर्माण का काम छीनकर उन्हें बेरोजगार कर दिया। कांग्रेस की सरकार महिलाओं से उनका हक छीन रही है तो हम उन्हें और मजबूत करने योजनाएं बना रहे हैं। गर्भवती माताओं को मातृत्व वंदन योजना में 6 हजार रुपए और द्वितीय संतान बालिका होने पर एकमुश्त 5 हजार रुपए देने की योजना भाजपा सरकार ने लागू की है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ और कोरबा की महिलाओं को भी मिल रहा है। इससे आगे बढक़र मोदी की गारंटी में अब हर विवाहित महिला को प्रतिमाह 1 हजार रुपए दिया जाएगा। इसके लिए हमने पंजीयन फार्म भी लेना शुरू कर दिया है। श्री देवांगन ने कहा कि सभी वर्गों के विकास के लिए भाजपा एक मात्र विकल्प है और इसे चुनकर प्रचंड मतों से कोरबा में विधायक व छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार चुनें।
————
भाजपा सरकार की योजनाओं से महिलाओं को राहत, आर्थिक संबल भी मिल रहा, महतारी वंदन योजना का लाभ उठाने प्रत्याशी लखनलाल की अपील
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -