एमसीबी से मनोज श्रीवास्तव : प्रदेश के नए जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में वन एंव जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा अमृत धारा में वायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। पार्क के अंदर प्रकृति की सुंदरता को निहारने के लिए विभाग द्वारा दो नये वाच टावर का निर्माण कराया गया है जिससे यहाँ पहुँचने वाले पर्यटकों को इसका काफी लाभ मिलेगा और इस क्षेत्र में आने वाले दूर दराज से लोगो के आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
बस्तर के चित्रकोट की तरह मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के अंर्तगत आने वाले अमृत धारा जल प्रपात पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है, जहाँ दूर दराज प्राकृतिक सुंदरता को लोग निहारनेग आते है। बरसात के समय जल प्रपात का नजारा और भी लुभावना हो जाता है। इस बायो डसयवर्सिटी पार्क का संचालन स्थानीय स्तर पर समिति के द्वारा किया जाएगा। वन विभाग द्वारा अमृत धारा के तितली पार्क का निर्माण किया गया जिसमें कई प्रकार की रंग बिरंगी तितली आसानी से देखने को लिए मिल जाती है। पर्यटकों के लिए यहां इंटर प्रिटेशन सेंटर बना है । जहाँ पर्यटक आ कर सजीव चित्रों का अवलोकन करतेे हैं।
वन मण्डल मनेंद्रगढ़ के बिहारपुर परिक्षेत्र में बनी चंदन नर्सरी पूरे छत्तीसगढ़ में केवल यही देखने को मिलती है जो हसदेव नदी के किनारे की काली मिट्टी इस तरह के चंदन लिए अनुकूल होती है। बिहारपुर वन परिक्षेत्र बीट-अमृतधारा उत्तर के सर्किल-हसदेव में 111 हेक्टेयर में निर्मित पार्क के 25 हेक्टेयर में 27 हजार 500 चंदन के पौधों का रोपण किया गया है। इसे अलावा बायो डायवर्सिटी पार्क में बने तालाब व एनिकेट बनाया गया है,जो र्कइ जानवरों विभिन्न पशु पक्षियों व हाथी का विचरण क्षेत्र है। वन विभाग को पूरी उम्मीद है,कि पार्क के अस्तीत्व में आने के बाद यह ईलाका पर्यटन के क्षेत्र में उभरकर सामने आएगा।