spot_img

बिलासपुरः बिजली बिल जमा कराने का झांसा दे साढ़े 4 लाख ठगे, टीचर को बकाए का मैसेज भेज डाउनलोड कराया था ऐप; CSPDCL ने जारी किया था अलर्ट

Must Read

ACN18.COM बिलासपुर। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा साइबर ठगों से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी करने के बाद भी एक टीचर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। साइबर फ्रॉड ने उन्हें ऐप के जरिए बिजली जमा कराने का झांसा दिया और उन्हें ऐप डाउनलोड कराकर उनके खाते से साढ़े चार लाख रुपए पार कर दिया। टीचर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

तोरवा क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवरीखुर्द में रहने वाले राजीव आंबेकर टीचर हैं। वे कोरबा जिले के बोइदा स्थित मिडिल स्कूल में पदस्थ हैं। बीते रविवार की शाम पांच बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें पिछले माह का बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने की जानकारी दी गई थी। मैसेज में उन्हें असुविधा से बचने के लिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने कहा गया था।

कॉल करने पर डाउनलोड कराया ऐप
मैसेज में दिए गए मोबाइल नंबर पर टीचर ने कॉल किया। इस दौरान टीचर को पहले फोन-पे ऐप से बिजली बिल जमा करने कहा गया। तब टीचर ने फोन-पे सुविधा नहीं होने की बात कही। इस पर उन्हें ऐप से बिल जमा करने कहा गया। टीचर ने इसकी भी जानकारी नहीं होने की बात कही। तब उन्हें आटोमेटिकली फारवर्ड एसएमएस टू योर पीसी ऐप डाउनलोड कराया गया।

अकाउंट से पार हो गए साढ़े चार लाख रुपए
साइबर फ्रॉड ने शिक्षक से ऐप डाउनलोड कराने के बाद उनके बैंक एकाउंट की जानकारी ली। इसके बाद उनके मोबाइल पर आए OTP को मांग लिया। फिर कुछ ही देर में उनके बैंक खाते से दो बार में दो-दो लाख दो और तीसरी बार में 52 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया। खाते से रकम पार होने पर टीचर को धोखाधड़ी का पता चला। फिर उन्होंने अपना बैंक अकाउंट बंद कराया और पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया है अलर्ट
इधर, बिजली बिल जमा कराने के नाम पर लगातार हो रही ऑनलाइन ठगी के मामलों को देखते हुए विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को अलर्ट जारी किया है। इसमें बिजली उपभोक्ताओं को अनअथराइज्ड मैसेज से सावधान रहने और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारिक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर 1912 जानकारी लेने कहा गया है। उपभोक्ताओं को इस तरह से बिजली कनेक्शन काटे जाने के मैसेज पर दिए गए मोबाइल नंबर में कॉल करने पर ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की चेतावनी दी गई है।

देखिए वीडियो : वाॅशिंग मशीन में घुसा सांप , लोगों में मचा हड़कंप

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -