acn18.com कोरबा/ कोरबा की रजगामार पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कुशल साहू है,जो चोरी की बाइक में घूम रहा था। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसे ओमपुर स्थित एसईसीएल के क्वार्टर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया,कि डूमरडीह के जंगल में उसने बाइक छुपा रखी है,जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद कर लिया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई की गई है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।