सीएसईबी चैक पर शुक्रवार की दोपहर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। गलत दिशा से आ रहा एक बाइक सवार ट्रेलर के नीचे घुस गया। भारी वाहन की गति धीमी होने के कारण वह बच गया। जेसीबी वाहन के माध्यम से युवक को बाइक समेत बाहर निकाला गया। मामले में पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार की दोपहर सीएसईबी चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। रेलवे क्राॅसिंग से पार कार आ रहे ट्रेलर में गलत दिशा से आ रहा बाइक चार घुस गया। हादसा का सुखद पहलु यह रहा,कि ट्रेलर की गति धीमी थी इस कारण बाइक सवार की जान बच गई। बाइक चालक सीधे पहियों के नीचे आ गया था। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिती को अपने कब्जे में लिया। जेसीबी वाहन की मदद से ट्रेलर के नीचे फंसे बाइक को निकाला गया। मामले में पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे के लिए पूरी तरह से बाइक सवार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है,जो गलत दिशा से आ रहा था और उसकी बाइक की रफ्तार भी काफी तेज थी। बहराहल किसी के हताहत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है।