spot_img

CHO की किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा, महिला हेल्थ अफसर बिलासपुर से हुई बरामद, जानिये किडनैपिंग की पूरी कहानी

Must Read

acn18.com सक्ती / छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शुक्रवार को CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के अपहरण की खबर आई जिसे पुलिस ने चंद घंटे में ही सुलझा लिया। दरअसल युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ मर्जी से भागी थी। इसके बाद उसने किडनैपिंग की झूठी साजिश रची और घर में फिरौती मांगने के लिए भी कॉल करवाया।

- Advertisement -

दरअसल, युवती के भाई कुलेश्वर जलतारे ने पुलिस से शिकायत की थी कि, वो अपनी बहन के साथ सक्ती आया था। इस दौरान उसकी बहन अनुपमा फल लेने के लिए रुकी हुई थी। इस दौरान कुछ युवक आए और उसे अगवा कर ले गए। थोड़ी देर के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन भी किया।

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अनुपमा जलतारे, जिसने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची।

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अनुपमा जलतारे, जिसने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची।

टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की धमकी

किडनैपर ने कॉल कर 15 लाख रुपए फिरौती मांगी। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसके टुकड़े कर फेंक देंगे। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र के चारों ओर घेराबंदी कर किडनैपर्स की तलाश करने लगी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।

युवती की लोकेशन बिलासपुर में मिली

CHO के भाई का किडनैपर्स के साथ बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें किडनैपर्स महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की।

युवती के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच की गई। जांच में युवती अनुपमा की लोकेशन बिलासपुर में मिली। इसके बाद पुलिस टीम जब बिलासपुर पहुंची तो वह अपने प्रेमी के साथ मिली। फिलहाल युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

सक्ती जिले के सराईपाली उप स्वास्थ्य केंद्र मे CHO पद पर है अनुपमा।

सक्ती जिले के सराईपाली उप स्वास्थ्य केंद्र मे CHO पद पर है अनुपमा।

IG ने पहले ही अपहरण की पुष्टि नहीं की थी

फिरौती की मांग के समय बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया था कि सक्ती में अपहरण की एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। लेकिन जिस जगह पर अपहरण की बात कही जा रही है, वहां से अपहरण की पुष्टि नहीं हो रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री साय ने नवीन आपराधिक कानूनों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें देशभर में लागू हो...

More Articles Like This

- Advertisement -