0 इंटरपोल ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
0 भाजपा ने सरकार बनने पर बड़ी कार्रवाई का किया था ऐलान
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के सह संस्थापक रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हिरासत में लिया गया है। रवि भारत में वांटेड है। हिरासत में लिए जाने के बाद भारतीय एजेंसियां UAE के अधिकारियों के संपर्क में हैं। रवि को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से अनुरोध किए जाने पर इंटरपोल ने रवि उप्पल के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था । भारतीय एजेंसी के नोटिस पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने रवि उप्पल को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि इसके बाद सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है। पुलिस को उसकी लोकेशन की जानकारी मिल गई है। महादेव ऐप छत्तीसगढ़ में बड़ा चुनावी मुद्दा था। इसे बीजेपी ने अपने आरोप पत्र और चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया था। पार्टी ने सरकार बनने पर बड़ी कार्रवाई का ऐलान किया था।