ACN18.COM रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां राखड़ खुदाई करते समय 2 महिला समेत 1 पुरुष की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसे में 15 साल की नाबालिग लड़की भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

सुरंग के धसने से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, सिलतरा इलाके के ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे, जिसमें कोयला भी पाया जाता है। इसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के लिए किया जाता है। ग्रामीण जहां से राख निकाल रहे थे, वो सुरंग काफी लंबी थी जो अचानक धंस गई। उस समय सुरंग में कई मजदूर काम कर रहे थे। इस हादसे में 5 लोग दब गए, जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 का इलाज चल रहा है।

jagran

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

धरसीवां थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। मलबे से सभी को बाहर निकाला गया वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।