spot_img

दुर्ग में बड़ा हादसा, ढलाई के दौरान भरभरा कर गिरी स्कूल की छत, चार मजदूर दबे

Must Read

दुर्ग | छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर में जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढलाई किए जाने के दौरान अचनाक गिर गई. हादसे के वक्त छत के ऊपर चार मजदूर काम कर रहे थे. हादसे में घायल हुए चारों मजदूरों की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम मजदूरों की हालत पर नजर बनाए हुए है. दरअसल जनता पब्लिक स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम चल रहा था. स्कूल की बिल्डिंग में छत की ढलाई शुरु ही हुई थी कि छत भरभराकर नीचे आ गिरा. गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद दूसरे मजदूरों ने अपने साथियों को तुरंत मलबे से निकाल लिया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

- Advertisement -

बता दें कि भिलाई सेक्टर थ्री के जनता पब्लिक स्कूल की नई बिल्डिंग में काम चल रहा था. छत की ढलाई में मजदूर जुटे थे. छत की ढलाई के लिए सेंट्रिंग तैयार की गई थी. मौके पर चार मजदूर खेमलाल निर्मलकर, केभू साहू, तेजराम निर्मलकर और राधिका काम पर लगे थे. छत पर आधा काम हो चुका था. तभी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी. छत पर काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए. सभी लोगों को अंदरुनी चोटें आई हैं.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

3 पुलिसकर्मियों पर SP का एक्शन, एक ASI सस्पेंड:दुर्ग में एक ASI और महिला प्रधान आरक्षक लाइन अटैच, रिपोर्ट न लिखने पर कार्रवाई

दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने उनके निर्देशों का पालन न करने और न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने मामले...

More Articles Like This

- Advertisement -